*अमरीपुर-रामेश्वर रोड पर जल निगम की पेयजल पाइप लाइन फूटी सूचना पर भी समस्या दूर करने नहीं पहुंचा विभागीय स्टॉप
वाराणसी/सेवापुरी -सेवापुरी विकास खंड के अमरीपुर गांव में बिगत एक माह से जल निगम की पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है।पाइप लाइन फटने की जानकारी विभाग को दिए जाने के बावजूद भी अभी तक मौके पर महकमे की ओर से कोई भी कर्मचारी पाइप दुरुस्त करने नहीं पहुंचा।फल स्वरुप मार्ग पर भारी जल जमाव हो रहा है।पेयजल पाइप लाइन फटने के चलते हुए जलजमाव से आम लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही रोड पर गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन राहगीर उस गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं।अमरीपुर वाया रामेश्वर मार्ग पर पाइप लाइन लीकेज होने के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।क्षेत्रीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल संरक्षण और जल संचयन को प्राथमिकता दे रहे हैं वहीं उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में विभाग की लापरवाही से पानी बर्बाद हो रहा है यहां के दुर्दशा की हालत यह है कि इसी पानी में राहगीर गिर कर आए दिन घायल होते हैं।लोगों ने आरोप लगाया है कि जल निगम की पेयजल पाइप लाइन सही ढंग से जमीन के भीतर नहीं बिछाई गई है,उन्होंने कहा कि इसी कारण प्राय: पाइप लाइन में लीकेज की समस्या होती चली जा रही है।हाल ही में ऐसे ही समस्या के चलते हैं देहली विनायक में रिसाव के चलते सड़क धंस गई थी इलाकाई लोगों ने कहा कि यदि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो इसी तरह पानी बर्बाद होता रहेगा जिसके जिम्मेदार जल निगम विभाग होगा।वही इस सम्बंध में जल निगम विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना रहा कि मामले की जानकारी हमें नहीं थी जल्द से जल्द मामले के समस्या हेतु अस्थलीय निरीक्षण हेतु टीम भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास