विधायक ने पूजा पाठ के बाद किया तीन सड़को का शिलान्यास

सीतापुर- सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने आज 4 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक ने तीन स्थानों पर पूजा पाठ करके सड़क निर्माण का शुभारंभ किया यह सड़के रेउसा ब्लाक के सुदूरवर्ती इलाको में डामर से निर्मित होगी। ग्राम परसिया , बिलौटा, व घुमई में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में ग्रामीण विभिन्न कारणों से गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण के लिए दबाव नहीं बना पाते थे। भाजपा सरकार में सड़कों की गुणवत्ता ही अहम मुद्दा है। शासन और प्रशासन पूरी तरह नागरिकों के साथ हैं। मानक और लागत के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा हो तो, नागरिकों को ना सिर्फ इसका विरोध करना चाहिए बल्कि जनप्रतिनिधियों को और अधिकारियों को इस से अवगत कराते हुए निर्माण को ठीक कराने के लिए अपनी बात कहनी चाहिए । विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवता विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने की ओर की ओर अग्रसर है विधायक ने कहा सेवता विधानसभा प्रदेश की सबसे पिछड़ी विधानसभा में आती है यहां विकास के नाम पर कोई भी काम अब तक यहां नही हुआ । यहाँ हुये अब तक के जनप्रतिनिधियों ने विकास की ओर ध्यान नही दिया जिसके कारण गांजर और गरीब होता चला गया विधायक ने कहा अब तक यहां भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपने को विकसित करने का काम किया है जबकि क्षेत्र के विकास की ओर देखा तक नहीं विधायक ने कहा विकास का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ बचाव को लेकर काम हो रहे हैं विधायक निधि सहित शासन की अनेक योजनाओं के काम क्षेत्र में कराए जा रहे है आने वाले समय में सेवता विधानसभा पूरी तरह से विकास की ओर अग्रसित विधानसभा होगी। इस अवसर पर विधायक ज्ञान तिवारी मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी विधायक ने कहा ग्रामीण जागरुक होकर इन योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 4 वर्ष में विकास के नए आयाम स्थापित किए आने वाले समय में भी देश विकास की ओर अग्रसर हो इसको लेकर बहुत बड़ी परियोजनाओ पर काम किया जा रहा है। इस अवसर सहित पर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, रामस्वरूप भार्गव ,प्रधान अशोक वाजपेई, ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी ,आर सी अवस्थी,राजाराम निसाद
दिव्यांश सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

– सीतापुर से सुशील पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *