बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के शाही रोड स्थित चौड़े खरंजा पर लगी नुमाइश एवं प्रदर्शनी का शुक्रवार को विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा नुमाइश व प्रदर्शनी मे स्थानीय कलाकृतियों व उत्पादों को नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। नगर व देहात क्षेत्र के लोग परिवार सहित मनोरंजन कर सकेंगे। नुमाइश मे झूला, सर्कस, खेलकूद तमाशों के अलावा खान-पान आदि की दुकाने सज गयी है। नुमाइश मे पहले दिन लोगों की उत्सुकता के साथ भीड़ देखी गई लोगों ने इसका खूब आनंद लिया। शुभारंभ के दौरान नुमाइश के आयोजक ठेकेदार बबलू ग्वाल, चैयरमैन इमराना बेगम, चैयरमैन पति शाहिद उर्फ कल्लू, कमाल अंसारी, आबोध सिंह, केपी राना, महावीर सिंह गंगवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव