बरेली। रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के तत्वावधान मे पदाधिकारियों ने बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा को शिक्षामित्रों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। रविवार को विधायक कैंप कार्यालय पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्रो के मानदेय मे शीघ्र वृद्धि की जाए एवं 12 महीने का मानदेय सहित और प्रतिवर्ष मानदेय मे निश्चित बढ़ोत्तरी सहित मृतक शिक्षामित्र के परिवार को मृतक आश्रित मे नौकरी दिलाई जाए। समायोजन रद्द होने के बाद मूल विद्यालय में जाने का एक अवसर प्रदान किया जाए। महिला शिक्षामित्रों को पति के जनपद मे स्थानांतरण करने आदि की मांग की। विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, महामंत्री कुमुद केशव पांडेय, जिला संरक्षक विनीत चौबे, भगवान सिंह यादव, धर्मेन्द्र पटेल, रामनिवास, सोमेंद्र गुर्जर, हेत सिंह यादव आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव