विधायक के हाथों रिपोर्ट कार्ड व पुस्तक पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध मे शुक्रवार को नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत व परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों के बीच अंकपत्र व पुस्तकों का वितरण किया गया। विधायक डॉ डीसी वर्मा के हाथों अंकपत्र, पुरस्कार व पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही चित्रगुप्त सेवा न्यास संस्था के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना ने मां सरस्वती के संमुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के सभी बच्चों को विधायक डॉ डीसी वर्मा के हाथों अंकपत्र, पुरस्कार व पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसी के साथ ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में रिजल्ट वितरण किया गया। वही चित्रगुप्त सेवा न्यास संस्था के प्रबंधक डॉ शिवकुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष चक्रवीरसिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, दिनेश पांडे, प्रभात सक्सेना, कुलवीर सिंह, अरविंद सिंह, निवर्तमान चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, राजेंद्र सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। अंत मे विद्यालय के प्रधानचार्य राहुल यदुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।
error: Content is protected !!