विधानसभा चुनाव : बाड़मेर में कांग्रेस से मेवाराम जैन ने जमा किया आवेदन

बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आजकल विधानसभा चुनावों की बहार चल रही है और नेताओं ने विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने की होड़ लगी हुई है सब पार्टीयो के नेता अपने अपने आवेदन पत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपने अपने प्रस्तावकों को साथ में लाकर जमा करने लगे हैं, कोई युवा नेता एक आवेदन पत्र लेकर गया तो कोई नेता चार चार आवेदन पत्र जमा करने लगे हैं कहीं कोई आवेदन पत्र निरस्त न हो जाए ये डर उन्हें भी सत्ता रहा है।

आज सुबह से ही मौजूदा विधायक कार्यालय में बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों के भारी जन सैलाब हाथों में फूलों, गुलदस्ते , फूलमालाओ, साफो से गौ सेवा आयोग मत्री और विधायक मेवाराम जैन का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय में आकर स्वागत सत्कार किया गया और सभी लोगों द्वारा एक दूसरे का मुह मीठा कर विधायक मेवा राम जैन की विधानसभा चुनावों में आवेदन पत्र जमा करने के लिए शानदार रैली निकाल कर अहिंसा चौराहे से वापस कलेक्ट्रेट आकर उप खण्ड कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवाया। इस दौरान शहर कोतवाल गगा राम खावा, बाबूलाल विश्नोई और रिको एरिया थाना अधिकारी देवा राम चौधरी के साथ ही कलेकट्रेट परिसर सहित शहर के चप्पे पर भारी आर ऐ सी जवानों के साथ ही हथियारों सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन ने कहा कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए गए आशिर्वाद रूपी सहयोग से ही हमें चौथी बार काग्रेस पार्टी द्वारा टिकट मिला है, हमारे यहाँ पर कोई ओछी राजनीति नहीं है और क्षेत्र में विकास करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा था इसलिए लोगों ने आकर हमें आशिर्वाद दिया है और आगे भी मतदाताओ द्वारा हमेशा की तरह आशिर्वाद मिलेगा ।

उप निर्वाचन अधिकारी समुद्र सिंह भाटी ने आवेदन पत्र जमा करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शान्तिपूर्ण और निष्पक्षता से चुनाव करवाने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार बाड़मेर श्याम सिंह चारण, रीडर जसपाल सिंह सहित निर्वाचन आयोग द्वारा लगाया गया सहायक दल मौजूद रहा।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *