बरेली। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रदेश के विशेष व्यय प्रेक्षक बी. मुरली कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कराना एक महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष व्यय प्रेक्षक बी. मुरली कुमार शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन 1950 का पूरी सतर्कता के अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रवर्तन के कार्यों मे लगातार सक्रियता बनाई रखी जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन पर विशेष निगरानी की जाए। इसके साथ ही मादक पदार्थो के आवागमन तथा इसके क्रय विक्रय के स्रोत को समाप्त करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त कर्मियों के अनुश्रवण का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सम्पन्न कराई जा रही है। उन्होंने कहा सीविजिल एवं अन्य माध्यमों से नियमित रूप से सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन चुनाव को शांति पूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने विशेष व्यय प्रेक्षक को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस के कार्यकलापों से अवगत कराया। बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व), लीड बैंक के मैनेजर, इनकम टैक्स विभाग, एनसीबी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव