बरेली। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा बरेली पहुंचे। यहां पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक मे उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव मे अभी से जुटने की अपील की। साथ ही पार्टी की नीतियां घर-घर पहुंचाने की बात भी कही। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है। रोजगार देने के बजाय पकौड़ा बेचने की सलाह देकर देश के पढ़े लिखे नौजवानों को अपमानित करने का काम किया है। आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में नौजवान भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, महानगर छात्र सभा विक्रांत पाल, रविंद्र यादव, अशोक यादव, भारती चौहान, द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, अमरीश यादव, जावेद यार खान, संजय मेवाती आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव