वाराणसी /चौबेपुर- ममतामयी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढकवा से नकदी,आभूषण सहित एक लाख से अधिक की लूट के साथ लुटेरे विद्यालय के मान्यता सहित अन्य कागजात भी उठा ले गये ।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव में स्थित ममतामयी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बीती रात लुटेरो ने दाई को असलहे से डरा धमका कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने आफिस एव रूम का ताला तोड़कर विद्यालय के मान्यता की कापी,बच्चों के मार्कसीट, अंकपत्र,आवश्यक कागजात ,इन्वर्टर,बैटरी,सीसीटीवी,स्टोरेज,डिवाइस एवं आलमारी का ताला तोड़कर एक हार सोने की सिकड़ी,पाच अंगूठी, चादी के जेवरात सहित लगभग बीस हजार रूपए नकद उठा ले गये। सुबह घटना की जानकारी होने पर विद्यालय की प्रबन्धक ममता देवी ने घटना की लिखित तहरीर चौबेपुर थाने मे दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल