बिहार/मझौलिया- मझौलिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय गुदरा में पोषाहार के चावल वितरण में अनियमितता को लेकर अभिभावकों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में जानकी देवी, शीला देवी, लालपरी देवी, कलावती देवी, मीना देवी, राजेश साह, सत्यनारायण यादव, इकबाल यादव, संदीप यादव ,इंद्रजीत यादव ,मोहन लाल यादव, सद्दाम आलम, योगेंद्र पासवान आदि शामिल है। इनका कहना है कि पिछले चार बार से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक तनवीर आलम द्वारा पोषाहार के चावल वितरण करने में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है। पूछने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक तरह तरह का बहाना बनाते हैं। इधर सोमवार को इस बाबत विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक तनवीर आलम की अध्यक्षता में अभिभावकों की एक बैठक हुई।जिसमें मुखिया देव शरण प्रसाद सरपंच धेनष राय पूर्व सरपंच राम बचन यादव तथा राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अभिभावकों के आरोप को गलत बताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक तनवीर आलम ने कहा कि छात्र छात्राओं के हिसाब से पोषाहार का चावल बहुत कम मात्रा में विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिससे वितरण करने में समस्या हो रही है। इस पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया पिछले चार बार से होता चला आ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा पोषाहार का चावल वितरण करने में घोर अनियमितता बरती जा रही है ।जबकि आपदा के समय सरकार द्वारा निशुल्क राशन दिया जा रहा है ।लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक छात्रों का निवाला हड़प रहे हैं। उन्होंने इस मामले को जिलाधिकारी के दरबार में प्रस्तुत करने की बात कही। बताते चले कि जनवरी , फरवरी तथा मार्च माह का पोषाहार का चावल विधालय में आया है । लेकिन वितरण में छात्र और शिक्षकों के बीच तू तू मैं मैं हो जा रही है
। कुछ अभिभावकों ने वर्ष 2018 से छात्रवृत्ति नही मिलने की बात कही ।
मुखिया देव शरण प्रसाद ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद को अगले सोमवार के दिन विद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश सेल फोन पर दिया तथा कहा कि आरोपों से संबंधित सभी जवाब प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद से मांगा जाएगा। तब जाकर आक्रोशित अभिभावक शांत हुए।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष लाल बच्चा यादव, समाजसेवी अशोक सहनी, राम सेवक ठाकुर ,योगेंद्र पासवान सहित दर्जनों अभिभावक और विद्यालय शिक्षक उपस्थित थे।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट