विद्यार्थी परिषद हमीरपुर की नगर इकाई हुई घोषित

हमीरपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुस्तकाल भवन में संपन्न हुई बैठक का संचालन अभिषेक अवस्थी ने किया बैठक में पाँच लोगो की प्रमुख उपस्तिथि में नगर की नवीन नगर इकाई की घोषणा की गई जिसमे निर्वाचन अधिकारी के रूप में तहसील संयोजक राजवासू ने नगर अध्यक्ष अमित दक्ष वा नगर मंत्री आलोक श्रीवास की घोषणा की अभिभावक के रूप में गयादीन व उमा शंकर ने बताया की विद्यार्थी परिषद की स्थापना की आवश्यकता क्यों पड़ी और अपने स्थापना काल से क्या क्या कार्य किए
जिला संगठन मंत्री निर्भय प्रताप ने बताया की विद्यार्थी परिषद किन किन क्षेत्रों में कार्य कर रही है और क्या हम आने वाले समय में करने वाले है कैसे हम हमीरपुर के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने लिए कैसे चारित्रिक विकास के लिए क्या क्या कर रहेंगे
जिसके बाद संगठन मंत्री ने पूर्ण घोषणाएं की जिसमे प्रथम नगर सह मंत्री पियूष यादव द्वितीय सुजल प्रजापति, तृतीय अभिषेक अवस्थी नगर एस०आफ०डी० संयोजक अमन चौहान सह संयोजक वीरू शर्मा नगर एस०एफ०एस० संयोजक भूपेंद्र यादव सह संयोजक प्रताप सिंह,नगर सोशल मीडिया संयोजक विवेक राठौर सह संयोजक प्रियांशु कुमार नगर कला मंचन संयोजक अर्जुन यादव नगर कार्यकारणी सदस्य गोलू यादव,सुनील परिहार, सिद्धार्थ सिंह,आशीष शर्मा की घोषणाएं हुई |बैठक में मुख्य रूप से अंकुर श्रीवास,अनुज,भारत,मयंक,अवधेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *