विद्यार्थियों में पठन-पाठन से अभिनव प्रयोग करें : डॉ रवि प्रकाश शर्मा

*प्रबंधक लता शर्मा ने प्रतिभा अलंकरण समारोह में किया टॉपर विद्यार्थियों को पदक पहनाकर पुरस्कृत

बुलंदशहर – चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में आज सत्र के अंतिम दिन प्रतिभा अलंकरण समारोह संपन्न हुआ ।विद्यालय की प्रबंधक लता शर्मा ने शिक्षक कर्मचारियों के साथ मां सरस्वती और पूजनीय अनिल बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि दी तथा भावना शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।गृह प्रभारी परीक्षा श्री पवन कुमार यादव ने परीक्षा की प्रगति और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की घोषणा की प्रेरक प्रसंग सुनाकर विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया। प्रबंधन लता शर्मा ने विद्यार्थियों को पदक पहनाकर पुरस्कृत किया और डिक्शनरी आदि उपयोगी पाठ्य सामग्री वितरित की। रूपेश , प्रिंस ,विशाल ,कृष्ण, सूरज ,सुमित ,जितेंद्र और ओम ने प्रथम स्थान गौरव ,अयाज ,संदीप उज्जैल .विश्वजीत काजल कुमारी ,पवन कुमार, विजय ने द्वितीय स्थान और अनस ,नितिन, ओमप्रकाश ,हर्षित रोहित ,प्रियांशी, बॉर्बी अनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा प्रभारी कृपाल सिंह ने बोर्ड परीक्षा के नवीन उपाय बताएं और शुरू से ही मेहनत करने का संदेश दिया। विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में पठन-पाठन में अभिनव प्रयोग किया जाए और आईसीटी को बढ़ावा दिया जाए गौरव बाबा ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की और बताया की विद्यालय में शीघ्र एनसीसी के साथ गृह विज्ञान, कंप्यूटर, वाणिज्य ,व्यावसायिक शिक्षा की कक्षाएं संचालित होंगी । कार्यक्रम में कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव, अतर सिंह नंदलाल, राजकुमार, योगेश कुमार अग्रवाल, प्रभात शर्मा ,मनोज कुमार ,डॉ रवि प्रकाश दुबे ,भावना शर्मा, धर्मराज मोर्य ,सुभाष चंद्र पाठक ,पवन कुमार राघव ,जगबीर सिंह ,पप्पू, चंद्रभान , राजकुमार, सरला देवी आदि उपस्थित रहे। संचालन सहपरीक्षा प्रभारी अतर सिंह ने किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।