बरेली- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 10 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों के माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 व 11 के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने व इंजीनियर वर्ग में प्रथम विजेता के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व उच्च शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव( महानिदेशक) श्री नरेन्द्र भूषण जी ( आई ० ए ० एस० ), सचिव श्री शिव प्रसाद जी(आई ० ए ० एस ० ), परिषद के निदेशक श्री अनिल यादव जी, एव परिषद के संयुक्त निदेशक श्री डी ० के ० श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्जुलन करके किया । इस अवसर पर बरेली के विज्ञान समन्वयक देवेन्द्र कुमार को उत्तर प्रदेश मे कैबिनेट मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व बरेली मंडल में विज्ञान के क्षेत्र में किए गए उनके किये गये कार्यों के लिए प्रमाण पत्र व मां सरस्वती की प्रतिमा प्रदान करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नरेंद्र भूषण (आई ०ए० एस ० ),सचिव ,शिव प्रसाद (आई ० ए ० एस ) ,निदेशक अनिल यादव , संयुक्त निदेशक डी ० के ० श्रीवास्तव उपस्थित रहे । जिला विज्ञान समन्वय देवेंद्र कुमार के साथ बरेली मंडल के प्रथम पुरस्कार विजेता आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र समन्वय थपलियाल ,द्वितीय स्थान प्राप्त मदर एथेना पब्लिक स्कूल बदायूं की छात्रा प्रगति सिंह व तृतीय स्थान प्राप्त चिरोंज लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पीलीभीत के छात्र निर्मल प्रजापतिऔर इंजीनियरिंग वर्क मे मंडल में प्रथम विजेता रक्षपाल बहादुर कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र संजय साहू ने अपने अपने मॉडलो के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया । प्रदर्शनी में बरेली मंडल के .छात्रों / छात्राओं के मॉडलो की प्रमुख सचिव, श्री नरेन्द्र भूषण जी और सचिव श्री शिव प्रसाद जी ने प्रशंशा की, एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।एवं प्रदर्शन मेबरेली मंडल के चारों छात्रा / छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
– बरेली से पी के शर्मा