विज्ञान ज्योति छात्राओ को विज्ञान के क्षेत्र मे दे रही नई उड़ान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।भारत सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की छात्राओं के लिए विज्ञान मे रुचि विकसित करने के लिए चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना विज्ञान ज्योति के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कक्षा 10 की छात्राओं को विज्ञान किट प्रदान की गई। इस परियोजना के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद बरेली, केंद्रीय विद्यालय 2 जेएलए बरेली, केंद्रीय विद्यालय एनईआर बरेली, केंद्रीय विद्यालय 1 जेआरसी बरेली एवं केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स बरेली की चयनित कक्षा बारह की 50 छात्राओ मे प्रत्येक को 12 हजार की स्कॉलरशिप तथा प्रत्येक छात्रा को 8 हजार तक की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पुस्तके दी जा रही है। बरेली जिले के विज्ञान ज्योति परियोजना के समन्वयक कपिल जायसवाल ने बताया कि स्कॉलर शिप की पहली किस्त 5000 रुपए छात्राओ के खाते मे जा चुकी है। जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद बरेली की प्राचार्य डॉ अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना से छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र मे नई दिशा मिलेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *