बरेली- विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने बाले लोगो के बीच अब खलबली शुरू हो चुकी है।नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा पार्षद दीपक सक्सेना आवाज उठाते रहे है वह कई प्रकरण शासन के संज्ञान में भी ला चुके है लाजिमी है कि जांच होगी तो भ्रष्टाचार भी उजागर होगा। इसी का डर भी सताने लगा है।
आज पार्षद दीपक सक्सेना घर पर नहीं थे उनकी गैर-मौजूदगी मे कई लोगो ने उनके घर का घेराव किया।पार्षद दीपक सक्सेना के पिताजी बृजेन्द्र बाबू सक्सेना ने बताया कि उनकी आयु 73 वर्ष है और वह शुगर एवं हॉर्ट के पेशेंट है । आज दोपहर लगभग 4:15 बजे पंद्रह बीस लोग उनके घर पर बेटे दीपक सक्सेना के मुर्दाबाद के नारे लगाते हूए आये। मेरा बेटा आज बरेली से बाहर गया हुआ था । मेरा बेटा एक ईमानदार जनप्रतिनिधि है और लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाता रहा है जिससे गलत कार्य करने वाले उससे दुश्मनी करने लगे हैं।आज भ्रष्टाचार करने वालों की शह पर ही मेरे घर पर उन्मादियों की भीड़ ने घर का घेराव किया है।
आज की इस घटना से और भीड की चेतावनी से उनका परिवार जिसमें बहू और छोटे-छोटे बच्चे हैं बहुत भयभीत है । इसी के साथ वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित भी है।