विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, डीएम से शिकायत

बरेली। जनपद के फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड की ग्राम पंचायत तुरसापट्टी मे विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का दुरपयोग करने का आरोप पंचायत के जिम्मेदारों पर लगा है। मंगलवार को पंचायत के सदस्यों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। शिकायकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत मे प्रधान, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक ने ग्राम निधि एवं प्रशासनिक व्यय के नाम पर सरकारी धन का दुरपयोग किया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि प्रधान ने गांव के मझरा पट्टी मे लेखपाल के घर से तेजराम के घर तक खरंजा मरम्मत कागजों मे दिखाकर 19 मई 2022 को डेढ़ लाख से ऊपर फर्जी भुगतान करवाया। जिसका आज तक कोई कार्य नही हुआ है। उत्तम मंसूरी के घर से शंकरलाल के घर तक मिट्टी खरंजा निर्माण का फर्जी भुगतान सहित तुरसा मे इलियास के घर से कब्रिस्तानों तक सीसी नाली निर्माण, खड़ंजा उखाड़ कर पुरानी ईटों का गट्टा तोड़कर सीसी रोड के नीचे सूखी रोडी डालकर मात्र दो इंच मोटाई मे सीसी रोड डाल दी गई है जो उखड़ने लगी है और कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। इसी तरह 12 निर्माण ऐसे है जिनको किया ही नही गया या गलत तरह से किया गया है। जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए उक्त 12 निर्माणों की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे तस्लीम खान, शमशाद, जफर अली, रिजवाना बेगम, नसीर अहमद, प्रवेश कुमारी, बलवीर, प्रीति सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *