बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर पंचायत कार्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा भाजपा जो कहती हैं वह करतीं हैं, यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। मुख्य अतिथि का चेयरमैन इमराना बेगम ने स्वागत किया। जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा ने पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना ,पीएम उज्जवला योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पूर्व मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने प्रमाण पत्र दिए। चेयरमैन इमरान बेगम, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, हरीश कातिब, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, राम गुप्ता, मोहम्मद हारून चौधरी, कन्हैया लाल, संजीव सिंह, समस्त सभासद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव