बरेली। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस प्रताड़ना की शिकायत एडीजी से की है। बिहारीपुर पुलिस की कारगुजारियों में सुधार की मांग की है। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम खां सुल्तानी के नेतृत्व मे जिले में हो रहे बाहन चालान के नाम पर जनता के उत्पीड़न का विरोध करते हुए एडीजी को पुलिस की कारगुजारियो की सुधार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर बताया गया कि गली मोहल्लों की चेकिंग से जनता को निजात मिले और बाहन चेकिंग के नाम पर जनता का उत्पीड़न बंद हो। कोरोना काल मे जनता पर चालान की मार समझ से परे है। उत्तर प्रदेश शासन अपना खजाना भरने के लिए गरीब जनता की जेब पर चालान के नाम पर डाका डाल रही है। शमीम खां सुल्तानी ने एडीजी को अवगत कराते हुए बताया कि सोमवार को बिहारीपुर पुलिस चौकी पर किन्ही दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिनकी मोटरसाइकिल को बिहारीपुर पुलिस चौकी द्वारा डंडे मारकर तोड़ा गया। इस पर एडीजी बरेली ने जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। एडीजी से मिलने वालों मे महानगर महासचिव गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, एडवोकेट शमीम अहमद, शेर सिंह, हैदर अली, कलीमुद्दीन, अशफाक गाजी, हेमंत यादव, एडवोकेट सुधीर राजपूत, मुकेश, डॉ चांद, आशु सक्सेना, रविकांत यादव, राजेश कुमार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव