वैशाली/बिहार- सहदेई बुजुर्ग के दुबहा निवासी पंकज कुमार राम को बोलोरो चालक ने देसरी बाकरपुर में जोरदार धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया वही से इलाज के लिए पी एम सी एच पटना ले जाया गया वहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी.।पीछे बैठे अमन कुमार राम का पैर टूट गया है मृतक अपने बहन से मिलने शीतलपुर जा रहा था कि रास्ते में ही दुर्घटना हो गया मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक सलहा पंचायत के विकास मित्र का छोटा भाई था।मौत की खबर सुनकर गुरु चौक के सभी दुकानदार ने अपना अपना दुकान बंद कर शोक व्यक्त किया और परिवार के लोगों को ढाँढस दिलाया इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष साकेश कुमार सिंह मौजूद थे।
– रत्नेश कुमार,वैशाली /बिहार
वाहन चालक बेलगाम, प्रशासन बना मुकदर्शक : सड़क हादसे में फिर एक की मौत
