बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे हाइवे पर खड़े ट्रक को पीछे से दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का चालक उछल कर रोड पर जा गिरा। चालक को पीछे से आए वाहन ने रौंद दिया। जिससे चालक की मौत हो गई। टियूलिया के पास हाइवे पर ट्रक अचानक खराब हो गया। चालक ने रोड किनारे ट्रक खड़ाकर दिया। रात मे पौने नौ बजे पीछे से आए वाहन ने ट्रक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक डिबाइडर पार कर दूसरी लेन पर पहुंच गया। झटके मे ट्रक का चालक शिव कुमार राठौर पुत्र सुभाष राठौर निवासी संजयनगर थाना प्रेमनगर बरेली रोड पर जा गिरे। उनको दूसरे वाहन ने रौंद दिया। जिससे चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक महादेव ट्रांसपोर्ट का है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट संचालक के माध्यम से चालक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव