वन विभाग ने 90 हजार पौधों किये वितरण, डीएम ने देखी नर्सरी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण कई दिनों से कर रहा है। बृहद पौधारोपण के लिए सोमवार को सभी विभागो को वन विभाग पौधे उपलब्ध करा रहा है। इसी दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने अचानक आकर नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पौधा वितरण की रेंजर संतोष कुमार से विभागवार जानकारी ली। इस दौरान डीएफओ समीर कुमार, एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा, खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत, तहसीलदार रश्मि कुमारी भी साथ रही। रेंजर संतोष कुमार व डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार ने पौधा वितरण करते हुए बताते है कि बागवानी मिशन के तहत पौधों की नर्सरी है। जहां से मुफ्त पौधों का वितरण किया जा रहा है। रेंजर ने बताया कि अभी तक 90 हजार से ज्यादा पौधे संबंधित विभागों को दिये जा चुके है। जिसमे शिक्षा विभाग को 300, पशु विभाग को 524, जल शक्ति विभाग को 100, सहकारिता विभाग को 710, कृषि विभाग को 4065, नगर पंचायत को 2732, क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायत को 2200, एएनए कॉलेज को 840, महेंद्र गायत्री को 200, मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज को 200 पौधे निशुल्क दिए गए। वन दरोगा आनंद सक्सेना ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों अथवा विभागों की पौध रह गई है। वह शीघ्र नर्सरी से ले सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।