मध्यप्रदेश/ नीमच – गुरुवार को तहसील मनासा के ग्राम बाराजी में वन विभाग मनासा के सौजन्य से दीनदयाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम बाराजी, दंतलाई, कुण्डालिया, धाकडखेडी, गोठडा, बंजारी आदि गांवो के ग्रामीणों एवं ग्राम वन समिति सदस्यों ने भाग लिया तथा स्वास्थ लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में नीमच जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बद्री पटेल मौजूद रहे। साथ ही उप वनमण्डलाधिकारी मनासा बी.पी. शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी मनासा पी.एल. रायकवार, स्थानीय सरपंच तथा अन्य गणमान्य नागरीक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए उप वनमण्डलाधिकारी मनासा बी.पी. शर्मा ने बताया कि, दीनदयाल स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र से लगे हुये ऐसे गांव जो सामान्य तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं से विलगीत रहते है, के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाना है। वन विभाग एवं चिकित्सा विभाग के सामंजस से आयोजित इस शिविर में चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं ए.एन.एम. कर्मचारीयों सहित कुल 05 चिकित्सक एवं सहायकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। महिला नर्सिंग स्टाफ उपस्थित होने से महिलाओ को स्वास्थ्य परीक्षण में काफी सुविधा हुई एवं अधिकाधिक महिलाओं ने इसका लाभ लिया। शिविर में लगभग 400 महिला-पुरुष एवं बच्चों ने स्वास्थ लाभ लिया। शिविर के दौरान मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कर, दवाईयां चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क वितरित की गई। मुख्य रूप से खांसी, बुखार, पेट दर्द, सरदर्द,फोडा फुंसी, चर्मरोग के मरीजो का इलाज किया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीजो का ब्लड टेस्ट कर उन्हे आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। महिलाओं को कैल्शियम एवं आयरन की गोलीयां भी वितरीत की गई। इस स्वास्थ शिविर में ग्रामीणों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। चलने में असमर्थ मरिजो को शिविर स्थल तक लाने-ले जाने के लिए वाहन भी विभाग की ओर उपलब्ध करवाये गये। शिविर आयोजन से वे ग्रामीण जो सुदूर ग्रामों में निवासरत होने से स्वास्थ्य केन्द्र तक आम तौर पर नही जा पाते वे भी लाभांवित हुए है। ग्रामीणों ने ऐसे शिविर निरंतर आयोजित करने का आग्रह विभाग से किया गया है।
-दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी,नलखेड़ा
वन विभाग के सहयोग से किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
