शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे बीडीसी सदस्य की पत्नी ने पति के अपरहण का मुकदमा दर्ज कराया तो चंद घंटों बाद ही गायब पति वापस आ गया। उसने अफसरों को शपथ पत्र देकर कहा है कि उनका अपहरण नहीं हुआ था। वे खुद ही काम की तलाश मे बाहर गए थे। आपको बता दे कि ब्लॉक प्रमुखी चुनाव को लेकर सदस्यों की घेराबंदी चल रही है। बहेड़ी ब्लॉक के गांव मनुआपट्टी वार्ड 29 के सदस्य मकसूद की पत्नी रेशमा ने थाना शीशगढ़ मे तहरीर देकर सपा के नीरज चौधरी के जेठ के पुत्र आसू सिंह निवासी डांडी अभयचंद, पंकज सिंह निवासी भूला भकावा, विजेंद्र सिंह निवासी चंगासी, धनेश पाल सिंह निवासी भीकमपुर गौंटिया, हरपाल गुराया निवासी मनुआपट्टी और ढकिया के नसीम के खिलाफ बीडीसी सदस्य मकसूद के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के चंद घंटे के भीतर बीडीसी मकसूद खुद शपथ पत्र लेकर पुलिस के आला अफसरों के सामने पेश हो गया। उन्होंने अपहरण की कहानी झूठी बताते हुए कहा कि वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। वोट लेने के लिए और राजनीति द्वेष के कारण विपक्षी लोगों ने पत्नी को बहकाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। अफसरों से मिलने के बाद मकसूद थाना शीशगढ़ पहुंच गया जहां पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया है। बीडीसी सदस्य पति मकसूद के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मकसूद तो वापस आ गए मगर अब उनकी पत्नी रेशमा गायब हो गई हैं। पुलिस की एक गाड़ी तलाश में जुटी हुई है। रेशमा का किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पति के घर वाले और सपा के लोग उससे संपर्क करने मे जुटे हुए है।।
बरेली से कपिल यादव