बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे खराब सिविल होने पर एक युवक को लोन दिलाने का झासा देकर ठग ने हजारों रुपये ले लिए और युवक को लोन भी नही दिलाया। युवक जब आरोपी के घर रुपये मांगने गया तो उसने पत्नी से दुष्कर्म करने के झूठे आरोप में फसाने की धमकी दे डाली। इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव सतुईया पट्टी निवासी सतीश सिंह ने बताया कि उसको थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास गांव निवासी घनश्याम पुत्र दीपचंद्र ने 10 मई को सिविल खराब होने पर भी चार लाख रुपये का लोन दिलाने की बात कही थी। उसने सिविल सही न होने पर उससे 85 हजार रुपये देने को कहा था। उसने उसको बताया कि उसे लोन की कोई भी किस्त जमा नही करनी होगी। उसकी बातों मे आकर सतीश ने उसे 45 हजार रुपये और अपने जरूरी कागजात दे दिए। उसे घनश्याम ने जल्द ही लोन दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन उसका लोन पास नही हुआ तो वह घनश्याम के घर पर रुपये मांगने गया। जिस पर घनश्याम ने उसे धमकी दी की वह उसे अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के झूठे केस मे फंसा देगा। शनिवार को सतीश ने घनश्याम के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव