बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतीय लोधी सभा की जिलाध्यक्ष साधना सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह लोधी सहित दर्जनों लोधी समाज भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने लोधी समाज को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिलाध्यक्ष ने सभी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष दीनदयाल मौर्य, जयदत्त गंगवार, सोमपाल गंगवार व तमाम मीरगंज विधानसभा के लोधी समाज, मौर्य समाज प्रजापति समाज, श्रीवास्तव समाज, कुर्मी समाज सभी जाति के लोग भारी संख्या में पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सत्येन्द्र सिंह यादव, रविन्द्र सिंह यादव, सुरेश गंगवार, मयंक शुक्ला मोंटी, भारती चौहान, असलम आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव