बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक महिला हनी ट्रैप गैंग बनाकर लोगों को जाल में फंसाती। रंगदारी न देने पर युवक को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी गई। इस मामले मे युवती समेत चार के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। एजाजनगर गौंटिया निवासी मैनाज का कहना है कि उनके मोहल्ले मे ही रहने वाली सना गिरोह चलाती है और लोगों को फंसाकर उनसे वसूली करती है। तीन मार्च को वह अपने पति दिलशाद के साथ जा रही थी तो सना ने अपने साथी शुएब, कामरान और अपनी बहन अरसुमा ने बाइक आगे लगाकर उनको रोक लिया। इन लोगों ने धमकाते हुए रुपये की मांग की। विरोध करने पर यह लोग उनकी पिटाई करने लगे। पुलिस को सूचना दी तो धारदार हथियार से हमलाकर आरोपी फरार हो गए। शोएब ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने सना और उसके साथियों से जान का खतरा जताकर मुकदमा दर्ज कराया है। मैनाज का आरोप है कि इस गिरोह ने कई लड़कों को फंसा रखा है। जिनके होटल के वीडियो उनके पास है। इस मामले मे उन्होंने थाना बारादरी में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ समय से शहर में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आ चुके हैं। फर्जी पत्रकारों ने एक किशोरी को इस्तेमाल कर बेकरी मालिक को जाल में फंसाकर वसूली की कोशिश की थी। हालांकि बेकरी मालिक की सतर्कता से मामला खुल गया था और सभी आरोपियों के खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमे केवल एक आरोपी ही जेल भेजा गया है। किला चौकी के पूर्व प्रभारी समेत पुलिसकर्मी और फर्जी पत्रकार फरार है।।
बरेली से कपिल यादव