लोक कल्याण के कार्य मे लगे समाज सेवियों को गीता लोक विभूति सम्मान

बरेली। मंगलवार को यथार्थ गीता दिव्य ज्ञान ट्रस्ट के तत्वावधान में नव संवत्सर 2081 के स्वागत एवं महर्षि गौतम जयंती के शुभ अवसर पर रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार मे समाज मे लोक कल्याण का कार्य करने वाले समाज सेवियों को गीता लोक विभूति सम्मान समर्पित किया गया। ठाकुर द्वारा मंदिर खमरिया के महंत स्वामी केदार दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भूले विछुडे मंद बुद्धि वालों का इलाज करने के क्षेत्र मे शैलेश पाठक, पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य संजीव शर्मा, सीता रसोई से पंकज पाठक, कवि रोहित राकेश, जयनारायण के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा, 1100 हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए नीलकमल पाठक, अश्वनी ओबराय, सुरेंद्र पटवा, राजनारायण गुप्ता, महेश पंडित, ब्रह्म कुमारी विश्व विद्यालय से डा. आर के मौर्य, मयंक शंखधर, सांई मंदिर के सुशील पाठक, कवि राम कुमार कोली, विष्णु देव पाठक आदि को मेयर डॉ उमेश गौतम ने सम्मान समर्पित किया। संचालन यथार्थ गीता ट्रस्ट के सचिव डॉ नितिन सेठी ने किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम ने कहा कि गीता परिवार विगत दस साल से महानगर मे लोक कल्याण का कार्य करने वालों को सम्मानित करता चला आ रहा है, आने वाले नव वर्ष पर सभी के कल्याण की कामना करते हैं। संजीव अवस्थी ने महर्षि गौतम के जीवन पर प्रकाश डाला। पंडित तुलसी राम शर्मा ने हिंदू नव वर्ष के विषय मे बताया। कार्यक्रम में अजय गौतम, योगेश गौतम, राम बाबू वर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, अमर सिंह परमार, ब्रज किशोर शर्मा, विनोद उपाध्याय, बिजेंद्र गौतम, अमित गौतम आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *