लोकसभा चुनाव मे लगाई जाएंगी बरेली रीजन की 462 बसे, बढ़ेगा ट्रेनों मे दबाव

बरेली। लोकसभा चुनाव मे बरेली रीजन की 462 बसें जाएंगी। इनमें 356 बसों को अर्धसैनिक बलों और 86 को होमगार्ड जवानों के लिए अधिग्रहीत किया गया है। 20 अन्य बसों को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है। इनकी रवानगी शुरू हो गई है। एक जून को अंतिम चरण के मतदान के बाद इन बसों की वापसी होगी। इस दौरान बसों की संख्या कम होने से ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव अधिक रहेगा। 19 अप्रैल को पहले चरण मे रामपुर और पीलीभीत मे मतदान होना है। सात मई को तीसरे चरण मे बरेली, बदायूं और आंवला में वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में 13 मई को शाहजहांपुर में मतदान होगा। सुरक्षाबलों के आवागमन में रोडवेज बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन और वाहन अधिग्रहण के नोडल अधिकारी राजेश कर्दम ने बताया कि उड़नदस्तों, प्रेक्षकों समेत अन्य टीमों के लिए 84 छोटे वाहन उपलब्ध करा दिए गए है। मंडल में 4,500 भारी और हल्के चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि पैरामिलेट्री फोर्स के लिए 356 और होमगार्ड जवानों के लिए 86 समेत 462 बसों को भेजा जा रहा है। बसों मे फर्स्ट एड बॉक्स, टूल किट समेत सभी जरूरी सामान उपलब्ध रहेगा। चालकों को एडवांस भुगतान भी किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *