बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर विकास भवन मे गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने चुनावी तैयारियों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि बिना अनुमति रैली और जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। अनुमति की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। विभाग वार तैनात किए गए नोडल अधिकारी ही अनुमति देंगे। टेक्निकल सहायता और शिकायतों के निस्तारण के लिए एडीएम न्यायिक को नियुक्त किया गया है। चुनाव के समय विज्ञापन और प्रचार से पहले लिए एमसीएमसी की ओर से प्रमाणित किया जाएगा। कहा कि आचार संहिता लगते ही सभी दलों की होर्डिंग्स, बैनर को तत्काल हटाने की कार्रवाई करनी है। चुनाव सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएसएस) के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि सीजर के संबंध मे एक बार जो रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज हो गई वह रिकार्ड हो जाती है। संतुष्ट होने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करे। कहा कि सभी जिम्मेदार इस बात का पता लगा लें कि कोई ऐसा बूथ तो नही है जहां बड़े वाहन नहीं जा पाएं तो दोबारा देखकर रिपोर्ट दें। बूथ नंबर, बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर, एसडीएम, सीओ का नाम जरूर लिखवा दें। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि एफएसटी और एसएसटी टीम के साथ लगने वाले पुलिस कर्मी सजग रहें। वल्नरेबल बूथ के बारे मे सही जानकारी करने के आदेश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, सभी एसडीएम, सीओ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव