सीतापुर – लोकनिर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद, मयंकेस्वर सरण सिंह राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा परिवार कल्याण विभाग , कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, आशा मौर्य विधायक महमूदाबाद ने बाढ़ राहत चौकी मारूबेहड़ में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का यथा सम्भव हल निकाला जाएगा ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के कच्चे पक्के एवं झोपड़ी नुमा घर बाढ़ कटान में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनका सही सही सर्वे करवाते हुए समुचित अनुमन्य सहायता प्रदान की जाय और जिन ग्रामीणों के घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराने हेतु सूचीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर अविलंब प्रेषित करें ।इसके अलावा क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों का चिन्हांकन करते हुए वहां पर भी ग्रामीणों को समुचित सहायता पहुंचाई जाए ।
मंत्री समूह द्वारा ग्रामीणों से सद्व्यवहार पर ग्रामीणों में आशा की नई किरण दिखाई दी ।लोग एक दूसरे से चर्चा करते देखे गए कि हो सकता है देर सबेर उन्हें बाढ़ एवं कटान से कुछ राहत मिलेगी ।साथ ही राहत सामग्री वितरण एवं अन्य अनुमन्य सहायता मिलने में भेदभाव से निजात मिलेगी ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मधु गैरोला, डिप्टी सी0मो0पी 0 के0 सिंह ,डॉ0 नीरज गोयल एस0सो0मो0,तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय,खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ला, डॉ0 विकास मिश्रा C.H.C.अधीक्षक रेउसा, डॉ 0प्रमोद गुप्ता ,डॉ0 मकदूम कुरैसी,सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी