बरेली। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के शैक्षिक नवाचार प्रकोष्ठ की लॉकडाउन मे शिक्षण व्यवस्था एवं जागरूकता विषय को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का आयोजन प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने इस महामारी मे शिक्षको से अपना शिक्षक धर्म निभाते हुए वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों से जुड़ाव के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव को जागरूक करने की अपील की। बरेली से राहुल यदुवंशी ने अपने द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अवगत कराते हुए सभी से अपील की जिन बच्चो पर व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य माध्यम से ऑनलाइन सुविधा नहीं है उनको फोन इन प्रोग्राम के जरिए सम्मिलित किया जा सकता है। अधिक से अधिक बच्चों तक शिक्षकों का जुड़ाव ही हमें अपने शिक्षकत्व में सफल बनाएगा। जहां बरेली से प्रशांत गंगवार की ओर से योग एवं प्राणायाम के जरिए रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन की बात कही गई। वहीं अर्पण आर्य द्वारा वातावरण को शुद्ध करने के उपायों पर बल दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव