बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अब देहात में भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती कर रही है। इसी क्रम मे एसपी देहात डॉ संसार सिंह के नेतृत्व में कस्बे मे लोधीनगर चौराहे से होते हुए सीको वाली गली, सब्जी मंडी, पुराना चौक बाजार से होते हुए जानकी देवी इंटर कॉलेज तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, रमजान में अपने घरों पर इबादत करने की अपील की। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों से सहयोग मांगा कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। एसपी देहात ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए आवश्यक है कि लॉकडाउन का अनुपालन हो तथा दो गज की दूरी सभी बनाए रखे। हम लोगों को इसे अपनी जवाबदेही समझकर निभाना है। इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव