लूट और हत्या के मामले मे इंस्पेक्टर ने किया खेल, आईजी ने दिए जांच के आदेश

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे लूट और हत्या की कोशिश के आरोपियों को थाने मे समझौता कराकर छोड़ने का मामला इंस्पेक्टर के गले की फांस बन गया है। आईजी ने मामले में एसएसपी को जांच कराने के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट तलब की है। थाना इज्जतनगर थाने मे तीन दिन पहले रिटायर्ड दरोगा सफदर अली ने खलीक अहमद, बिलाल हुसैन और 45 अज्ञात लोगों पर बलवा, लूट व हत्या की कोशिश की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने सफदर अली की लाइसेंसी राइफल लूटने और हत्या की कोशिश की थी। इस घटना के दौरान सफदर अली का भी राइफल ताने वीडियो वायरल हुआ था। जिसे उन्होंने आत्मरक्षा की बात कहा था तब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद मे शांतिभंग के आरोप में चालान करके मामला निपटा दिया गया। इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम की भूमिका को लेकर सवाल उठे थे। इस मामले मे आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने एसएसपी अनुराग आर्य को जांच के आदेश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *