हाजीपुर (वैशाली )- जिले के पातेपुर पुलिस को दो दिन पूर्व पशु आहार से भरे ट्रक लूट मामलें मे बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने ट्रक के साथ चार लूटेरो को गिरफ्तार की है।
विदित हो कि गत16 मार्च को लूटेरो गिरोह ने हाजीपुर औधोगिक क्षेत्र से पशु आहार एक ट्रक पर लोड करके नवगछिया के लिए चला था जिसे वाहन लूटेरो ने पातेपुर थानाक्षेत्र के बरडिहा गाव के पास चालक व खलासी को बंधक बुना कर ट्रक लेट कर फरार हो गया था।जिस पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटना के दुसरे दिन इसी थाने मे स्थित महुअं-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के हसन सरयू गांव के समिप एक लाईन होटल पर छापामारी कर लुटे गए ट्रक के साथ चार लूटेरो को धर दबोचा।गिरफ्तार अपराधियों मे नूरआलम,सजीत कुमार राम,मुजफ्फरपुर निवासी एवं मुकेश कुमार,पिन्टू कुमार वैशाली जिले के पातेपुर के रहने बाला बताया जाता हम ।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पुछ ताछ कर रही है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार