लावारिस हालत में नवजात शिशु को झाड़ी से किया बरामद

पटना/बिहार- लखीसराय शहर के कबैया थाना क्षेत्र के पुलिस को मिली सूचना के आधार जोड़ा मंदिर स्थित घने झाड़ी में लावारिस हालत में नवजात शिशु को बरामद किया। स्थानीय लोगों ने नवजात के रोने की आवाज सुना और वहां लोगों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी कबैया पुलिस को दी गई। नवजात मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कबैया पुलिस पहुंचकर शिशु को तुरंत सदर अस्पाताल में लेकर आया जहां उसकी गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। एक नवजात का शिशु मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। समझा जाता है कि समाजिक लोकलाज से बचने के लिए इस बच्चे को मजबूरी में झाड़ी फेंका होगा। कबैया थाना प्रभारी पकंज झा ने बताया कि बड़ी कबैया मुहल्ला स्थित वार्ड नं032 में श्रवण यादव के घर के पीछे घने झाड़ी में एक नवजात बच्चा रोने की खबर मिली। जानकारी मिलते ही कबैया थाना उक्त स्थल पर जाकर लावारिस हालत में पड़ा नवजात शिशु को बरामद कर लिया गया। बरामद बच्चे को लखीसराय सदर अस्पाताल के शिशु रोग स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के देख-रेख में रखा गया है।
सदर अस्पाताल में उक्त नवजात का इलाज कर रहे डाक्टर विभुषण कुमार ने बताया कि यह बच्चा झाड़ी में रहने के कारण कई जगह खरोंच का निशान था। जिसका मरहम पट्टी कर दिया गया है। एनसीयू में रखा गया है। बच्चे का वजन 2 किलो 9सौ ग्राम है । बच्चा खतरे से बाहर है, बिल्कुल स्वस्थ्य है। पुलिस ने नवजात को फिलहाल चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सुपुर्द के लिए लिखा जा चुका है |
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *