लाल गमछा दिखाकर रोक दी ट्रेन, डीआरएम से बोले लोग- फाटक पर अंडरपास बनबाने, ट्रेनों का स्टॉपेज की मांग

बरेली। मुरादाबाद डीआरएम को स्पेशल ट्रेन से बरेली जाते समय आंवला रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने लाल गमछा दिखाकर रोक लिया। उनसे ट्रेनों की संख्या बढ़वाने और ट्रेनों का स्टॉपेज कराने समेत विभिन्न मांगे की। डीआरएम ने सात मिनट रूककर लोगों से666 वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और समाधान कराने का आश्वासन दिया। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह का शुक्रवार की दोपहर तीन बजे भारत अमृत योजना के तहत चयनित आंवला रेलवे स्टेशन का दौरा निर्धारित था। उसके बाद उन्हे बरेली जाना था। आंवला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने व्यवस्था चाक चौबंद कर ली। सूचना पर भाजपा, सपा, मनौना मंदिर के व्यवस्थापक, नगर पालिका परिषद चेयरमैन एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी दोपहर ढाई बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। मुरादाबाद से आते समय रास्ते की स्टेशनों पर अधिक समय लग जाने के कारण शाम पांच बजे आंवला का दौरा निरस्त कर दिया गया। इससे संगठनों के लोग आक्रोशित हो गए। आंवला स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन आते ही लोगों ने लाल गमछा और ज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया। डीआरएम ने भीड़ और ज्ञापन देखकर ट्रेन रुकवा ली। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वार्ता कर ज्ञापन लिए। शाम 5:38 पर आए डीआरएम मात्र 7 मिनट रुककर 5:45 पर बरेली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मुरादाबाद मंडल आशीष सिंह समेत आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों में भाजपा के ऊषा सतीजा, संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी, रामबीर प्रजापति, प्रभाकर शर्मा, मनौना मंदिर के श्यामेन्द्र सिंह चौहान, चेयरमैन सय्यद आबिद अली, दिनेश मौर्य आदि, सपाइयों में बीडी वर्मा, डॉ. इंद्रपाल सिंह यादव, मशकूर खान, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *