बरेली। जनपद के ब्रह्मपुरा स्थित लालचंद एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर राज्यकर एसआईबी टीम ने छापामारी कर दो करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी। दस्तावेजों की जांच में कारोबार का टर्नओवर करीब 25 करोड़ रुपये आंका गया। कागजों में हेराफेरी कर टैक्स अदा नहीं किया जा रहा था। राज्यकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 एचपी राव दीक्षित के मुताबिक पंजीकृत फर्म मेसर्स लाल चंद एग्रो ऑयल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कर चोरी की सूचना मिली थी। इस पर प्रवर्तन दल खंड-7 की टीम ने शुक्रवार दोपहर छापा मारा। फर्म द्वारा खाद्य तेल जैसे सरसों तेल, रिफाइंड तेल, राइस ब्रान तेल, मूंगफली का तेल, पाम ऑयल खरीदकर उन्हें पैक कर अलग-अलग नामों के ब्रांडनेम से बिक्री की जाती है। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि फर्म का सालाना कारोबार करीब 25 करोड़ रुपये है, लेकिन कैश सेट ऑफ नहीं मिला। ई-वे बिल, इनवर्ड और आउट वर्ड सप्लाई के मूल्य में विसंगतियां मिली। जीएसटी देने से बचने के लिए संचालक कच्चे बिलों पर माल की सप्लाई कर रहा था। इसके अलावा माल की कीमत भी बिलों में कम दर्शाया जाता रहा। फर्म को पंजीकृत किया, पर गोदाम को जीएसटी पोर्टल पर घोषित नहीं दर्शाया। संबंधित जांच में कई जरूरी दस्तावेज मौके पर नहीं पाए गए। लूज परचों से सप्लाई की पुष्टि हुई। हालांकि, दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। प्रवर्तन टीम को गोदाम की जांच में करीब 87 लाख मूल्य का खाद्य तेल और पांच लाख रुपये का पैकिंग मैटेरियल मिला। जिसे सत्यापन के अभाव में तत्काल सीज कर दिया गया। साथ ही, लूज परचों समेत जो भी अभिलेख संदिग्ध प्रतीत हुए उन्हें भी सीज कर दिया। प्रथम दृष्टया करीब दो करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव