लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही- डीएम

बरेली। लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की खैर नही। बरेली डीएम रविन्द्र कुमार एक्शन मोड मे हैं। उनके अचानक विभागों में पहुंचने और जवाब-तलब से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। मंगलवार को विकास भवन मे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के सभी नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होगी। डीएम रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों से कर्मचारियों का डाटा फीडिंग रिपोर्ट ली। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि 34 विभाग का डाटा अभी नही आया है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही निर्देश दिया कि गुरुवार तक सूचना प्राप्त नही होती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग यह प्रमाण पत्र भी देगें कि उनके कार्यालय में जितने भी पात्र कर्मचारी तैनात है। सबकी फीडिंग करवा ली गई है। सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को अनिवार्य रूप से पढ़ें। ताकि ये स्पष्ट हो जाये कि आपको अपना काम किस प्रकार करना है। क्योंकि, आयोग की तरफ से समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव किए जाते रहते है। इस अवसर पर समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *