Breaking News

लाखो खर्च के बाद कूड़ाघर मे कूड़ा नही, सफाई कर्मी श्मशान भूमि पर फैला रहे कूड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुरतरा मे लाखो रुपए खर्च करके कूड़ाघर बनाए जाने के बाबजूद शमशान भूमि मे पंचायत सफाईकर्मी कूड़ा डाल रहे है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारो से शिकायत की लेकिन नतीजा शून्य होने के कारण एक समुदाय लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। अब ग्रामीण डीएम से मिलकर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कुरतरा मे शमशान भूमि के पास मौजूद खाद के गड्डे की भूमि मे लाखो रूपये खर्च करके आरआरसी सेंटर बनाया गया है। उसमे सूखा, गीला कूड़ा अलग अलग डालने के पक्के गड्डे बनाए गए है। इसके बाबजूद सफाईकर्मी सफाई के बाद और घरों के कूड़े को पास की शमशान भूमि मे डालकर गंदगी फैला रहे है। शमशान भूमि के पास मौजूद आबादी के लोग भी कूड़े को शमशान भूमि मे डाल देते है।एक समुदाय के लोग कई बार इसकी शिकायत एडीओ पंचायत सतीश शर्मा व अन्य जिम्मेदारों से कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान सिफर है जबकि शासन प्रशासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर खुरापातियो की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।शमशान में भी लगा है।लेकिन कोई भी जिम्मेदार कैमरे की निगरानी करके फुटेज से पहचान कर कार्यवाही नही कर रहे है। जिस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बीडीओ आनंद विजय ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी हुई है।सचिव से कहकर कार्यवाही करवाता हूं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *