बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे लव मैरिज करने वाले जाकिर खान की हत्या कर दी गई। जाकिर ने 2005 मे पड़ोस मे रहने वाली बेबी से शादी की थी तभी से जाकिर का साला धमकी देता था। रविवार की शाम आरोपी साले ने जीजा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। चार माह पहले ही दोनों परिवारों का आना जाना शुरू हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी जाकिर खान (37 साल) ने अपने घर से 200 मीटर दूर रहने वाली शाहिद की बहन बेबी से साल 2005 मे लव मैरिज की थी। इस शादी का शाहिद शुरू से विरोध कर रहा था। शादी के बाद से दोनों परिवारों मे आना-जाना बंद था। कई बार शाहिद धमकी दे चुका था कि समाज मे मेरी नाक कट गई। कुछ समय तक शाहिद अपनी पत्नी बेबी के साथ बरेली शहर मे रहा। बाद मे वह अपने ही घर आकर रहने लगा। जाकिर की सास कब्बू लंबे समय से बीमार है। जिसमे बेबी अपने पति शाहिद से कहती थी कि मैंने तुम्हारे लिए अपने घर को छोड़कर शादी की। अपने परिवार की बुरी बनी। मेरी मां को भी तुम देखने नही जा सकते। इस पर जाकिर चार माह से अपनी सास को देखने जाने लगा। तब से दोनों परिवारों में आना-जाना शुरू हो गया। इसके बाद भी शाहिद अपने जीजा को पसंद नही करता था। रविवार की शाम जाकिर खान मिठाई लेकर बीमार चल रही अपनी सास को देखने पहुंचा। यह देखकर साले शाहिद ने कहा कि तुमने इस घर मे कदम क्यों रखा। अभी तो मैं जिंदा हूं। इतना देखते ही साले शाहिद ने चाकू लाकर अपने बहनोई जाकिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान दोनों मे हाथापाई हुई तो पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए। बाजू, कंधे व सीने मे चाकू लगने के बाद जाकिर जमीन पर गिर गया। आरोपी साले शाहिद ने नौ चाकू मारे। घटना के बाद आरोपी साला शाहिद फरार हो गया। एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव