लल्ला गद्दी के रिश्तेदारों ने केस बापस लेने को डॉक्टर से की मारपीट, तीन पर मुकदमा

बरेली। माफिया अतीक और अशरफ की मौत के बाद भी उनके खौफ का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूली का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले एक डॉक्टर ने अशरफ के साले सद्दाम के गुर्गे लल्ला गद्दी के नाम पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। अब केस वापस लेने के लिए लल्ला गद्दी के तीन रिश्तेदारों ने डॉक्टर से मारपीट कर केस वापस न लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज किया गया है। सद्दाम का गुर्गा लल्ला गद्दी गैंगस्टर मामले मे जेल मे बंद है। एजाजनगर गौटिया मे रहने वाले डॉक्टर आबिद हुसैन के अनुसार वह 23 फरवरी को शाम आठ बजे क्लिनिक से घर लौटे रहे थे। इसी बीच चक महमूद निवासी आरिफ गद्दी तमंचा लेकर उनके घर में घुस आया। उन्हें धमकी देते हुए कहा कि हर महीने रंगदारी देनी होगी वर्ना उनकी जान नही बचेगी। इस घटना के बाद 25 फरवरी को उन्होंने आरिफ गद्दी के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरिफ गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डॉ. आबिद हुसैन का आरोप है कि दो दिन बाद 27 फरवरी की रात दस बजे क्लिनिक पर काम करने वाले आजम के साथ घर लौटते वक्त मोहल्ले के ही महफूज गद्दी, आफताब गद्दी और नसीम ठेकेदार ने उन्हें घेर लिया। उनके साथी आजम को जमीन पर गिराकर लात घूंसो से पीटा। उनकी कनपटी पर तमंचा रखकर धमकी दी कि उनके भाई के खिलाफ दर्ज केस बापस ले वर्ना उनके पूरे परिवार को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें फोन पर भी धमकी दी। डॉ. आबिद ने इस घटना के बाद दोबारा पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। इस पर उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बारे मे एसएसपी को बताया। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार को थाना बारादरी पुलिस ने महफूज गद्दी, आफताब गद्दी और नसीम ठेकेदार गद्दी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *