बरेली। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के याद में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अन्नदाताओं की शहादत पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहर के शहीद स्मारक राजेंद्रनगर मे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष मौर्य ने कहा कि लखीमपुर खीरी के किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मारने वाले भाजपा के लोगों ने यह साबित कर दिया कि वह किसानों के सबसे बडे़ दुश्मन है। इसके अलावा हर माह की तीन तारीख को शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सतेंदर यादव, नीरज तिवारी, दीप्ति पांडेय, सुधा अग्रवाल, मयंक शुक्ला मोंटी, ब्रजेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश भास्कर, गोपाल कश्यप, आदेश यादव उर्फ गुड्डू, डॉ अनीस बेग, मोहमद कलीमुदीन, पवन सक्सेना, शेर सिंह गंगवार, अनुज आनंद, भुवनेश यादव, अहमद खान टीटू, वसीम चौधरी, मुकेश यादव, अतुल पाराशरी, आसिफ खान, अनमोल तिवारी, आकाश यादव, वैभव गंगवार, अशफाक, सनी मिर्जा, विक्रांत पाल, डॉ राजेश शर्मा, आशीष जौहरी, जाबेद गद्दी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव