लखनऊ हाईवे पर ट्रक मे पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, शाहजहांपुर के चालक की की मौत, भाई की हालत गंभीर

बरेली। नेशनल हाईवे पर स्थित फरीदपुर टोल प्लाजा पर एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। उसने अचानक तेज गति से चल रहे ट्रक मे ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चलने वाला ट्रक घुस गया। जिसके चलते शाहजहांपुर के चालक की मौत हो गई तो वही उसके भाई की हालत गंभीर है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जनपद शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र के भटपुरा रसूलपुरन गांव निवासी कासिम (25 वर्ष) ट्रक मे लकड़ी लेकर शाहजहांपुर से रामपुर जा रहा था। उसका छोटा भाई हासिम भी उसके साथ था। मगर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास तेज गति से आगे चलने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए। इससे कासिम का ट्रक आगे जा रहे ट्रक मे घुस गया। ट्रक मे ट्रक घुसने से कासिम और हाशिम दोनों भाई गंभीर रूप घायल हो गए। हादसे की खबर सुनकर तुरंत पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मगर डॉक्टरों ने ड्राइवर कासिम को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई हासिम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजन बरेली पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *