बरेली। लखनऊ मेल मे सीटें बेचकर यात्रियों से वसूली करने वाले छह टीटीई को पकड़ लिया। इनमें से पांच के पास 38,300 रुपये बरामद किये गये हैं। रेलवे ने उनके खिलाफ विभागीय और विजिलेंस जांच शुरू करवा दी है। पकड़े गये सभी टीटीई पर यात्रियों से उगाही का आरोप है। नियमानुसार ट्रेन में ड्यूटी के दौरान टीटीई नकदी लेकर नही चल सकते हैं। मंडल मुख्यालय ने इन टीटीई से स्पष्टीकरण तलब किया है लेकिन अभी तक किसी ने भी अपना जवाब नही दिया है। रेलवे विजिलेंस के साथ ही सभी की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। टीटीई विभागीय कार्रवाई से बचने की फिराक मे है। इस मामले में विजिलेंस टीम ने बरेली जंक्शन पर छापा मारा था और छह टीटीई को पकड़ लिया था। इनमें टीटीई रामहरि चतुर्वेदी, जोगपाल, राजेश टंडन, एके चौबे और मोहम्मद आरिफ शामिल हैं। यह मामला रेलवे विभाग के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह यात्रियों के विश्वास को प्रभावित कर सकता है। रेलवे इस मामले में टीटीई के खिलाफ कार्रवाई करने की फिराक में है। क्योंकि इससे रेलवे की काफी बदनामी हुई है। सूत्रों का कहना है कि टीटीई के पास पकड़े गये रुपये यात्रियों को बेची गई सीटों से आये थे।।
बरेली से कपिल यादव