बरेली। लालफाटक ओवरब्रिज की सप्ताह भर से बंद पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटें सोमवार को खुसरो मेल अखबार मे खबर प्रकाशित के बाद शाम को जल गई। सेतु निगम के ठेकेदार नरेश शर्मा ने टीम भेजकर सोमवार को फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराया। जिससे स्थानीय लोगों, दुकानदारों, तथा राहगीरों मे हर्ष का माहौल है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगंगा के चौबारी घाट पर लगने वाले मेले में लाखों श्रद्वालुओं के जुटने का अनुमान है। मेले का मुख्य मार्ग लालफाटक होते हुए ही जाता है। ऐसे में फ्लाईओवर तथा रेलवे के दोनों अंडरपास मे घोर अंधेरा होने से मेले में पहुंचने वाले श्रद्वालुओं मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। खासतौर पर सबसे ज्यादा परेशानी पैदल जाने वाले लोगों तथा साईकिल सवारों को हो रही थी। अंधेरा होने से लालफाटक पर शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता था। सोमवार देर शाम तक क्षेत्र मे चहल-पहल देखने को मिली।।
बरेली से कपिल यादव
