रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल, 50 मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे बरेली जा रहे बैंकट हाल मालिक को रोडवेज बस ने रौंद डाला। हादसे मे उनके गम्भीर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और बस को लिया कब्जे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया है। जानकारी के अनुसार सरजू प्रसाद पुत्र बालक राम निवासी गांव हुरहुरी थाना मीरगंज गायत्री बैंकट हाल एवं ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते है। गुरुवार को वह अपने बेटे दीपक की फीस देने हरिति पब्लिक स्कूल धनेटा बल्लिया मे फीस जमाकर दुकान का सामान लेने बरेली जा रहे थे। डेढ़ बजे के समय ठिरिया मोड़ फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे तभी रोड पार कर रहे एक अन्य बाइक बाले ने बीच रोडपर ब्रेक लगा दिये। जिससे दोनो बाइक टकरा गई। पीछे से आती तेज रफ्तार अमरोहा डिपो की रोडवेज बस ने सरजू को बाइक सहित रौंद डाला और घसीटते हुये 50 मीटर दूर तक ले गई। घटना के बाद चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। सरजू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी बाइक सवार भी दोनों लोग चोटिल हो गये। बाइक पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल सरजू प्रसाद को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों और रोडवेज बस को कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से थाने मे खड़ा कर लिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हालात गम्भीर होने की बजह से सरजू प्रसाद को बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चोटिल अन्य दोनों बाइक सवार युवक भी घर चले गये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *