रोडवेज बसों मे लगेंगी कैमरे वाली स्लीप अलर्ट डिवाइस, नीद आने पर चालक को जगाएंगी

बरेली। रोडवेज बस रात मे सबसे अधिक दुर्घटनाग्रस्त होते है। इसलिए अब चालकों के सामने स्लीप साउंड सेंसर डिवाइस लगेगी, जो नींद आने पर चालकों को अलर्ट करेगी। बरेली रीजन की रात्रि मे चलने वाली 75 बसों में यह डिवाइस लगेगी। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, एनसीआर के जिलों की बसों में डिवाइस लगाने का काम शुरू हो गया है। अप्रैल के अंत तक बरेली रीजन की बसों मे भी डिवाइस लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अप्रैल मे डिवाइस लगाने का काम पूरा होगा। एक स्लीपिंग अलर्ट डिवाइस की कीमत 15 से 18 हजार रुपये है। इस डिवाइस को चालक की सीट से कनेक्ट करते हुए लगाया जाएगा। डिवाइस के सेंसर चालक की आंखों के साथ चालक की मनोदशा पर भी नजर रखेंगे। चालक को नींद और झपकी आने पर दो बार अलार्म बोलेगा। इसके बाद सायरन बोलेगा। परिवहन निगम बरेली मंडल के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि इसी महीने डिवाइस लगाने का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल 75 बसों में डिवाइस लगेगी। स्लीप साउंड डिवाइस नींद आने पर चालकों को अलर्ट करेगी। इससे हादसे कम होंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *