रोडवेज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करने के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एआरएम को सौंपा

हमीरपुर – रोडवेज कर्मचारियों ने आज गेट मीटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद को सौंपा | ज्ञापन में उत्तर रोडवेज परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने, राज्य कर्मचारियों के बराबर महंगाई, बस बेड़ा में वृद्धि करने, स्पेयर पार्ट्स की खरीदारी गुणवत्तापूर्ण करने, कार्यशालाओं को उपयोगी बनाने, 5 लाख तक कैशलेस चिकित्सीय सुविधा दिए जाने, छठे वेतन का एरियर मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की भांति दिए जाने, दूसरे विभागों में कार्यरत निगम चालकों से निगम का कार्य लिए जाने, फर्जी रूट टेस्ट के नाम पर 50-50 लीटर डीजल अपव्यय रोकने, मृतक आश्रितों का सेवायोजन किए जाने, संविदा कर्मचारियों को उनके गृह जनपद में स्थानांतरित किए जाने, 2001 से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन के आधार पर कार्य लिए जाने भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रेषित पत्रों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की |ज्ञापन देते समय क्षेत्रीय अध्यक्ष तारिक हुसैन, शाखा मंत्री आर एस गौतम, संगठन मंत्री मोहन लाल व हिमांशु प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूल चंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, राहुल सिंह, अमन शुक्ला, सोनू सिंह, पूर्व मंत्री सुनील कुमार दोहरे, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना लाल, सुशील द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।