रोजगार मेले मे 419 युवाओं ने लिया हिस्सा, 171 का चयन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आकांक्षात्मक विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी मे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर बरेली व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन केन्द्र, लोधीनगर चौराहा पर सोमवार को दस बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की कुल 06 कंपनियों राकमैन इन्डस्टी गुप आफ सर्विस, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि., होली हर्ब्स फिटनेस प्रा.लि. ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड प्रा.लि., विन्स हेविट प्लेसमेंट, एलआईसी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में संस्थान में स्थापित हेल्प डेक्स व पंजीकरण काउन्टर से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों के समक्ष साक्षात्कार लिए गए। इस रोजगार मेले में कुल 419 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से कुल 171 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया। इस रोजगार मेले मे सेवायोजन कार्यालय के सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी रामवीर सिंह, उ.प्र. कौशल विकास मिशन के एमआई मैनेजर सुश्री शिखा श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह, संजीव शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, संजीव सिंह पूर्व सभासद, कन्हैया लाल पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ उ.प्र. कौशल विकास मिशन केन्द्र लोधीनगर चौराहा, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली के कोआडिनेटर अरविन्द्र कुमार पाण्डेय व सेन्टर इन्चार्ज विमलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *