बरेली। रैन बसेरे मे शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने सफाईकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए। रैन बसेरे में लगे सीसीटीवी में अपर नगर आयुक्त ये हरकत कैद हो गई। फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सफाई कर्मी को थप्पड़ मारे जाने के मामले में गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मिले और कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सीओ सिटी संदीप सिंह का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी ने शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शहर के बारकगंज स्थित रैन बसेरे का अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार की सुबह निरीक्षण किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अधिकारी रैन बसेरे के कैमरों को देख रहे है। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मी श्याम बाबू को बुलाया उससे कुछ पूछे बिना थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। सफाई कर्मी श्याम बाबू ने बताया कि रैन बसेरे पर ठेकेदार नईम शास्त्री की फर्म के माध्यम से सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हूं। रोज की तरह सुबह अपने तैनाती स्थल पर साफ सफाई कर रहा तभी सुबह लगभग नौ बजे अपर नगर आयुक्त सुनील यादव रैन बसेरे पर आये। सुपरवाइजर हेमंत सिंह से बातचीत कर सफाई कर्मचारी को बुलाने को बोला। जैसे ही मैं वहां पहुंचा अपर नगरायुक्त ने गाली गलौच शुरू कर दी। थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। इस मामले मे अपर नगरायुक्त को फोन रिसीव नही हुआ।।
बरेली से कपिल यादव